navi loan app se loan kaise le | navi personal loan apply online

34

navi loan app se loan kaise le > दोस्तों अगर आप घर बैठे 5 लाख तक का इंस्टेंट लोन लेना चाहते हैं तो आप navi loan एप्लीकेशन की मदद ले सकते हैं क्योंकि navi loan एप्लीकेशन आपके घर बैठे काफी आसानी से 5000 से लेकर 50000 तक का लोन प्रोवाइड करता है और navi loan से आप यह अपने मोबाइल के माध्यम से ले सकते हैं अगर

आप navi loan app से लोन लेना चाहते हैं और navi loan app से लोन लेने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी और navi loan app से आप किस प्रकार पैसे कमा सकते हैं और navi loan app रियल है या फेक है इन सब के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक पड़े  क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको नबी ऐप से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराएंगे

navi loan app kya hai 

navi loan app की बात की जाए तो यह एक डिजिटल loan प्लेटफार्म है अगर सिंपल शब्दों में कहे तो नबी ऐप एक एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप घर बैठे ही फोन से लोन ले सकते हैं

पहले के समय में लोन केवल बैंक के द्वारा ही दिया जाता है था लेकिन अभी के समय में आप घर बैठे मोबाइल की मदद से लोन ले सकते हैं navi loan app एक ऐसा ऐप है जो बगैर किसी भी गारंटी के आपको लगभग सभी प्रकार के लोन की

सुविधा उपलब्ध कराता है और यह एक एप्लीकेशन है जिसको आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं navi loan app की शुरुआत 2020 में हुई थी और इसका ऑफिस बेंगलुरु में स्थित है यह काफी अच्छा एप्लीकेशन है और इसकी प्ले स्टोर पर भी काफी अच्छी रेटिंग देखने को मिलती है

navi app owner name | navi app का मालिक कौन है 

अगर navi loan app के मालिक की बात की जाए तो navi loan app का मालिक सचिन बंसल है और इनका ऑफिस आपको बेंगलुरु में देखने को मिलता है navi loan app में पर्सनल लोन के अलावा भी आपको और सारी सुविधाएं देखने को मिलती है जैसे टू व्हीलर लोन होम लोन कंज्यूमर लोन आदि

navi app loan eligibility

अगर आप नवी लोन से लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास कुछ योग्यताओं का होना जरूरी है जो कि इस प्रकार है

  • सबसे पहले आपकी उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होना चाहिए अगर आपकी उम्र 18 से कम है और 60 से ज्यादा है तो आपको नबी एप्लीकेशन के द्वारा लोन नहीं दिया जाता है इसके अलावा आपका सिबिल स्कोर ठीक होना चाहिए यानी कि आपका सिविल स्कोर 650 से ऊपर ही होना चाहिए
  • आपके पास कोई इनकम का सोर्स होना चाहिए या तो आप कोई बिजनेस रन करते हो या आप जॉब करते हो अगर आप इन दोनों में से कुछ करते हैं तो आप अपने फोन के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं आपके पास एक फोन होना भी जरूरी है इसके साथ आपके पास सेविंग अकाउंट और इंटरनेट बैंकिंग होना चाहिए क्योंकि इसमें आपको 3 महीने का स्टेटमेंट अपलोड करना होता है
  • अगर आपके पास भारत की नागरिकता नहीं है तो आपको भारत की नागरिकता चाहिए इस ऐप में लोन लेने के लिए
  • आपका सिविल स्कोर नेगेटिव में नहीं होना चाहिए

navi app loan dacument

आपके पास आईडी प्रूफ के रूप में पैन कार्ड या आधार कार्ड होना चाहिए इसके अलावा आपके पास एक एड्रेस प्रूफ होना चाहिए इसमें आपका आधार कार्ड को वैलिड माना जाता है इसके बाद आपके पास बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए और आपके पास आपका आधार से लिंक मोबाइल नंबर भी होना चाहिए और इसके साथ ही आपको एक फोटो खींचकर अपलोड करनी होती है अगर आपके पास यह सब है तो आप इस ऐप से काफी आसानी से लोन ले सकते हैं

navi app loan fees and charges

जब आप navi loan app से लोन लेते हैं तो आपको दो परसेंट processing फीस लगती है आप चाहे कितना भी  लोन लो आपको दो परसेंट के हिसाब से प्रोसेसिंग फीस लगती है यानी कि आप एक लाख का लोन लेते हैं तो ₹2000 इस पर पीस लगेगी अगर आप 10 लाख का लोन लेते हैं तो आपको ₹20000 परचेसिंग फीस लगेगी

navi loan app में आपको 35 परसेंट तक ब्याज देना पड़ता है और यह पर्सनल लोन का बता रहे हैं इसके अलावा इसमें लोन कम और ज्यादा भी होता है आप लोन सेक्शन में जाकर वहां पर इंटरेस्ट रेट चेक कर सकते हैं

लोन का भुगतान का समय आपको 12 महीने से लेकर 7 महीने के बीच रहता है आप कम से कम इस लोन को 12 महीने में चुका सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा आप 60 महीने अगर आप इससे ज्यादा समय लगाते हैं तो आपका सिबिल स्कोर नेगेटिव में जाएगा

navi loan app se loan kaise le

नवी ऐप से लोन लेने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने हैं जो कि इस प्रकार हैं

  • navi loan app से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में जाना है और वहां पर जाकर नवी ऐप को डाउनलोड कर लेना है इसके बाद आपको आपके मोबाइल नंबर से अकाउंट बना ले
  • इसके बाद आपको लोन की लिमिट दी जाएगी और केवाईसी के बाद यह लिमिट आपकी बढ़ भी सकती है क्योंकि शुरुआत में लिमिट कम दी जाती है
  • केवाईसी के लिए आपको आपका पैन कार्ड आधार कार्ड और एक सेल्फी अपलोड करना होता है अगर आप लोन लेने  एलिजिबल लिखा दिख जाएगा और फिर आप अपने अनुसार जितनी आपको जरूरत है उतना लोन ले सकते हैं
  • आपको लोन मिलने के बाद आप और इस लोन को ईएमआई के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं और emi आपको हर मंथ भरनी होती है

Bajaj Finance Kya Hai

navi loan app se loan kaise le final word 

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको नबीapp  लोन के बारे में सारी जानकारी विस्तार से बताई है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

Previous articleBajaj Finance Kya Hai | Bajaj Finance से लोन कैसे ले | बजाज फाइनेंस में कितना ब्याज लगता है
Next articlemoney view se loan kaise le | money view से ऑनलाइन लोन कैसे ले
Manoj Meena
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here